जमशेदपुर
सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गोलचक्कर के समीप सोनारी झाबरी बस्ती की एक महिला का बाइक सवार उच्चका बैग लेकर भाग निकला. आपको बता दें कि सर्किट हाउस एरिया गोलचक्कर के पास जमशेदपुर के डीसी और एसएसपी का आवास है. यही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि उचक्के की हरकत को स्थानीय राहगीरों ने देख लिया और उसे खदेड़ कर अगले गोल चक्कर के समीप धर दबोचा जिसे पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे का रिजल्ट लाने प्रेम ज्योति स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार उचक्के ने पैदल जा रही महिला का बैग छीनकर भागने का प्रयास किया. महिला ने शोर मचाना शुरू किया इसी बीच राहगीरों ने युवक को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.





