जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय के समक्ष पुलिस की तत्परता से एक चोर को पकड़ लिया गया, हालांकि चोर का एक साथी चोरी के साईकल के साथ फरार हैं जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत हैं
बताया जाता हैं की जिला पुलिस मुख्यालय के सामने एक कपड़ा बेचने वाले व्यक्ति के साथ यह घटना हुआ, जहाँ पहले चोरों ने कपड़ा विक्रेता के साथ मारपीट कर उसका साईकल छीन लिया, और एक चोर साईकल लेकर फरार हो गया वहीँ मौका देखकर दूसरा चोर भी वहां से दौड़ कर भागने लगा, इतने मे पुलिस मुख्यालय के समक्ष ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने दौड़ कर उसका पीछा किया और लगभग 300 मिटर तक उसे दौड़ा कर राहगीरों के सहायता से चोर को पकड़ लिया, जिसके बाद उसे स्थानीय थाने के हवाले कर दिया. वैसे पुलिस साईकल लेकर भागने वाले दूसरे चोर के तलाश मे जुटी हुई है