चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)रविवार को चांडिल प्रखंड के हाथिनादा गांव में आयोजित सरहुल पर्व में चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक उपस्थित हुए। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश ने कहा सरहुल प्रकृति पर्व है। हम सभी को हमारे संस्कृती को बचाए रखने की जरूरत है। इस मौके पर ओमप्रकाश लायक, शंकर लायक, मंगल मांझी, कोइलेशर मांझी, गोरूपदो हेंब्रम, रोमोन हेंब्रम सहित कई लोग उपस्थित थेथे.