जमशेदपुर सांसद विद्दूत वरन महतो ने देश के आम बजट को अमृतकाल का बजट करार दिया, एक संवाददाता सम्मलेन कर उन्होंने बजट के प्रत्येक पहलू पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला

Spread the love

जमशेदपुर सांसद विद्दूत वरन महतो ने देश के आम बजट को अमृतकाल का बजट करार दिया, एक संवाददाता सम्मलेन कर उन्होंने बजट के प्रत्येक पहलू पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा की यह अमृतकाल का पहला बजट हैं, जो आगामी 25 वर्षो का आधार बजट हैं और इससे भारत की अर्थवयवस्था को मजबूती एवं स्थिरता प्रदान करेगी, वर्ष 2027 तक भारत की अर्थववस्था विश्व के तीसरे स्थान तक पहुँच जाएगी, बजट मे रेलवे, सड़क परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, क़ृषि, रक्षा, खाद्य, ग्रामीण विकास, आदिवासी कल्याण, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन जैसे तमाम क्षेत्रों मे फंड आवंटित की गई हैं, नौकरी पेशे वाले लोगों के लिए सात लाख आय पर टैक्स माफ़ किया गया हैं. उन्होने कहा की यह बजट देश की अर्थ वयवस्था को नया आयाम प्रदान करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *