चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)आस्था वैली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जन चेतना समिति के संयोजक अजय कुमार ने कहा आस्था वेली सोसाइटी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस होली मिलन समारोह में सोसाइटी के सभी लोग गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं। बिहार से आए हुए कलाकार राजेश रसीला एवं पवन राय ने हिंदी एवं भोजपुरी में होली के गीत प्रस्तुत किए। संयोजक अजय कुमार ने कहा सोसायटी के लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहे। इसी उद्देश्य को लेकर या होली मिलन समारोह प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, मधुसूदन राव, सत्येंद्र पाल सिंह, नागेश्वर शर्मा, संतोष शर्मा, रासबिहारी मंडल, नेपाल महतो, सुजीत कुमार बनर्जी, सुबीर सरकार सहित काफी संख्या में सोसाइटी के लोग उपस्थित थे।