चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)श्री श्याम सेवा समिति चांडिल का 50 वा मासिक संकीर्तन चांडिल डैम रोड भगवान जालान के निवास स्थान में संपन्न हुई। संकीर्तन में कोलकाता से आए हुए किशन कुमार, सुमित्रा बनर्जी, पूजा शर्मा, एवं नीरज जालान में भजन प्रस्तुत किए। उपस्थित श्याम भक्तों के लिए श्री श्याम रसोई में प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। मासिक संस्कृत में जूना अखाड़ा के अंतररष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, भगवान जालान, बॉबी जालान, चंदन वर्मा, नवीन पसारी, बबलू जालान सहित कई लोग उपस्थित थे।