चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)गुरुवार को रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के जीत पर एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने हरेलाल महतो के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ पूरे चांडिल में जुलूस निकाला एवं लोगों के बीच लड्डू बांटकर खुशी जाहिर किया। कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी एवं रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाया। इस मौके पर हरे लाल महतो, विशाल चौधरी, बोनु सिंह सरदार, सारथी महतो, खगेन महतो, मधु गोराईं सहित कई लोग उपस्थित थे।