चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)मंगलवार को चांडिल के जिला परिषद पिंकी लायेक ने मामुलिया पंचायत क्षेत्र में करीब आठ लाख की लागत से बनने वाले दो विकास योजनाओं का आधारशिला रखी। इसमें मामुलिया के सरकारी तालाब में चेंजिंग रूम के साथ स्नान घाट एवं 257 फिट पीसीसी सड़क शामिल है। पिंकी लायेक ने संवेदक को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा यह दोनों कार्य जिला परिषद की मद से बनाई जाएगी एवं आने वाले समय में कई विकास के कार्य धरातल पर दिखेंगे। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य ओम प्रकाश लायेक, मिलन तंतुबाई, हेमेंद्र महतो, सावित्री महतो, लक्ष्मी रानी महतो, देबजीत गोराई, कामदेव महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।