यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर 2 में 3 वाटर वेंडिंग मशीन लगाया गया, जिसका उद्घाटन रांची के विधायक सीपी सिंह के हाथों किया गया, अब यात्रियों को ₹5 में एक लीटर ठंढा व शुद्ध पानी मिलेगा.
प्लेटफार्म नंबर में एक वाटर वेंडिंग मशीन और प्लेटफार्म नंबर 2 में 2 वाटर वेंडिंग मशीन लगाया गया है, इस मशीन के लग जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी जहां यात्रियों को 1 लीटर ठंडा पानी के लिए 15 से 20 रुपये देने पड़ते थे अब मात्र ₹5 में यात्रियों को या सुविधा मुहैया कराई जाएगी, इस वाटर वेल्डिंग मशीन का उद्घाटन विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया, वही इस संबंध में जानकारी देते हुए सीपी सिंह ने कहा की जल ही जीवन है ₹5 में यात्रियों को 1 लीटर पानी वह भी ठंडा और शुद्ध पानी मिलना आम लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी.