जमशेदपुर पुलिस ने विगत दिनों सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुए प्रदीप सिंह हत्याकांड मामले का उद्भेदन करते हुए छह लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
सोशल मीडिया में आपसी विवाद को लेकर राहुल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने मृतक प्रदीप कुमार सिंह को मौत के घाट उतारने की रणनीति तैयार की और एक महिला की सहायता लेते हुए प्रदीप को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बुलाया जहां पहले से घात लगा कर बैठे मानगो निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, आदित्यपुर निवासी विलियम कुमार कर, रवि यादव, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार शर्मा और मानगो निवासी अभिषेक कुमार ने अंधाधुंध फायरिंग कर प्रदीप कुमार सिंह को मौत के घाट उतार दिया,वही इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन कर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि प्रदीप कुमार सिंह का भी पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है जो हत्या जैसे मामले में जेल से छूट कर आया था,मानगो निवासी राहुल कुमार सिंह के साथ हत्या के 15 दिन पहले और हत्या के 2 दिन पहले सोशल मीडिया में किसी बात को लेकर मृतक प्रदीप सिंह के साथ विवाद हुआ जिसके बाद राहुल कुमार सिंह ने मानगो निवासी बबीता सिंह नाम की महिला की सहायता से प्रदीप को सीतारामडेरा में बुलाया और फिर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने बताया कि प्रदीप सिंह के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर सिटी एस पी के नेतृत्व में टीम बनाकर इनकी गिरफ्तारी की गई,इनके पास से तीन देसी कट्टा एक 7.65 के मैगजीन सहित पिस्टल 12 जिंदा कारतूस एक खोखा तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है उन्होंने बताया कि महिला को छोड़ गिरफ्तार सभी अपराधियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है