चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक पर्व सरहुल धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक चांडिल के चिलगु, रसुनिया, कांगलाटांड़, रुदिया, दालग्राम, जाड़ीयाडीह एवं डोबो (चिरूगोड़ा) मे सरहुल पूजा(बाहा बंगा) के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सिंह सरदार, मांझी बाबा मोहन मांझी, दाड़गा हंसदा, सुनील मार्डी, बादल महतो, शिव शंकर लायेक, गणेश लायेक सहित कई लोग उपस्थित थे।