चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा चांडिल की एक बैठक अखाड़ा के अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अखाड़ा समिति के वर्तमान समिति को भंग कर पुनर्गठन पर विचार विमर्श किया गया। वर्तमान अध्यक्ष संजय चौधरी ने समयाभाव में अखाड़ा के अध्यक्ष पद पर नहीं रहने की बात कही। बैठक में रुपेश दां को अगला बैठक कर समिति गठन करने की जिम्मेदारी दी गई। मालूम हो कि वर्तमान अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में पिछ्ले वर्ष 25 फूट उंचा विशालकाय हनुमान जी की मुर्ति और 25 गाड़ियों के काफिले के साथ चांडिल में एतिहासिक जुलुस निकला था। इस मौके पर मोना दरिपा, समीर कुण्डु, पिन्टू वर्मा, मनोज वर्मा, रवि दास, अशोक झा, जोगेश जायसवाल, शेखर कुमार, लालटु दास, कलिपोदो सिंह, जितेन्द्र सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे।