जमशेदपुर
कृषि विभाग में पिछले कई दिनों से हड़ताल होने के कारण इन दिनों सब्जियों के दामों में काफी उछाल आया है. सब्जियां बाहर से आ रही है, लेकिन उसका निष्पादन समय पर नहीं हो पा रहा है. सब्जियों के दाम बढ़ने से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वे अपने हिसाब से ही सब्जियों की खरीदारी कर रहे हैं.
हरि सब्जियां हुई लाल, आलू-प्याज है सस्ता
हरि सब्जियों की बात करें तो काफी महंगा है. लेकिन आलू सस्ता है. नया आलू के 22 420 रुपये क्विंटल है. इसी तरह से पुराना पैकेट आलू 300 रुपये और गोल आलू 300 रुपये पैकेट है. इसी तरह से बंगाल से प्याज आने से रेट कम हुआ है. प्याज खुदरा बाजार में 20 रुपये किलो है. हरि सब्जियों की बात करें तो बरबट्टी 60 रुपये किलो, गाजर 60 रुपये किलो, बैगन 40 रुपये किलो है.