चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि में जलाभिषेक के लिए काफी संख्या में भक्त उमड़ पड़े। चांडिल के विभिन्न शिवालयों में भक्त सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर कतार में लगे हुए थे। चांडिल बाजार स्थित शिव मंदिर में पंडित मनोज चटर्जी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शिव पार्वती की विवाह संपन्न कराए। इसके अलावा जयदा शिव मंदिर, पहाड़ी के चोटी पर स्थित दलमा शिव मंदिर, रुचाप स्थित शिव मंदिर सहित कई शिवालयों में भक्तों ने देवा दी देव महादेव को जलाभिषेक किया।
