रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू प्रखंड के कई गांवों में अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट इस संबंध में बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि क्षेत्र जंगलों से घिरा है । ग्रामीण जंगलों में वन विभाग की ज़मीन पर, जहां पानी की व्यवस्था है, अफ़ीम की खेती कर रहे हैं । अभी फसलों में फूल व फल आना शुरू हुआ है । इसी कारण पुलिस अभी अफ़ीम की खेती को नष्ट करने के का अभियान चला रही । जब तक सारे फसलों को नष्ट न किया जाए पुलिस का अभियान जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि बुंडू थाना क्षेत्र के गितीलडीह, रेदा, कोड़दा, हुमटा, अराडीह आदि गाँवों में अफ़ीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि खेती वन विभाग की ज़मीन में किए जाने के कारण किसी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की जा सकी है अफीम की खेती करने वाले तस्करों की तलाश जारी है और अफीम की खेती नष्ट करने का बुंडू पुलिस की अभियान जारी रहेगा