:जमशेदपुर की सोनारी थाना अंतर्गत विजया शताब्दी स्थित गोदावरी टावर के पांचवी मंजिल स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई। और आग की लपट ऐसी के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया ।उधर की आग खबर मिलते ही पूरे फ्लैट के लोग बाहर निकल गए। हालांकि मौके पर दमकल की तीन गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। उधर आग की लपट को देखते हुए। के बिल्डिंग को खाली करा दिया गया। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। साथ ही गेल गैस कंपनी के कर्मचारी भी फायर की गाड़ी को लेकर फ्लैट पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू करदी हैं।