सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार *चाकुलिया थाना अंतर्गत कमारिगोड़ा तथा बरशोल थाना पाथरा, मनुषमुरिया, खंडामौदा एवं गोहलामोड़ामें अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अवैध शराब बिक्रेता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
- विदेशी शराब:- 10.86 लीटर
- बियर:- 4.55 लीटर
- देशी शराब:- 3.06 लीटर
- महुआ शराब:- 20 लीटर