झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पे श्रीमती मंजु शाह को ढेरों बधाई – युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने श्रीमती मंजु शाह को लगतार तीसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पे जताई ढेरों खुशीयाँ एवं रांची से पटना तक लगा बधाई की ताता

Spread the love

श्री सिन्हा ने बोला की श्रीमती मंजु शाह लगातार तीसरी बार प्रदेश कमिटी मै झारखंड से उपाध्यक्ष बनी हैं एवं जब पार्टी सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव जी रेल्वे मिनिस्टर थे तब मंजु शाह रेल्वे सलाहकार भी रह चुकी हैं, एवं लगातार 20 वर्षों से पार्टी में समर्पित कार्यकर्ता हैं, तथा सदेव शीर्ष पद पे नेतृत्व करती हैं, राजद मंत्री श्री सत्यानंद भोकते, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव एवं प्रदेश के काई नेता गन ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

श्री तेजस्वी यादव जी का सदेव कहना हैं की यह संगठन A-to-Z की पार्टी हैं, जिसकें तहत राजद फ़िर से, पूर्ण नई रंग में नज़र आएगी आगामी चुनाव में.

युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने एक बयान जारी करते हुए कहा की राजद अपने रंग में बहुत जल्द नज़र आने वाली हैं, जो की राजद सदेव गरीबों और समाजिक सोहार की पार्टी रही हैं और सदेव विचारधारा की लड़ाई रखी हैं समाज में



उन्होंने कहा की श्री ओंकार नाथ जैस्वाल के कार्यकाल में राजद की पश्चिम विधानसभा और पूर्वी विधानसभा में जिस तरह का जनाधार था, वही गरम जोसि के साथ राजद की जनाधार आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में दिखेगा.

श्री सिन्हा ने कहा मौजूदा हालात राजद की बहुत मजबूत हैं क्योंकि राजद की जनाधार पूर्वी और पश्चिम में पहले से ही और श्री अंबिका बनर्जी के कार्यकाल में पार्टी की जनाधार मजबूत हुई थी जिसका फल स्वरूप अब आगामी चुनाव में राजद पूरी बल के साथ नज़र आएगीआएगी.

श्री सिन्हा ने कहा की बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर श्री तेजस्वी जी ने झारखंड में बीते दिनों ही राँची में बिगुल फुक चुके हैं आगामी चुनाव को मध्य नज़र रखते हुए.


श्री सिन्हा ने बोला की 96 बस्ती मालिकाना हक़ दिलाने के नाम पे अब तक पूर्व पूर्वी के विधायक श्री रघुबर दास एवं वर्तमान विधायक श्री सरयू राय जनता को ठगने का काम की हैं और अभी भी ठग नीति की सहारा ले के श्री सरयू राय जनता को 96 बस्ती के मुद्दे पे जनता की भावनाओ से खेल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *