मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार को 26 तीर्थ यात्रियों को अजमेर शरीफ के लिए रवाना करते हुए मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा….

Spread the love

सरायकेला

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार को 26 तीर्थ यात्रियों को अजमेर शरीफ के लिए रवाना करते हुए मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि सरकार की यह योजना उन गरीबों की धार्मिक भावनाओं को तृप्त करने के लिए है जो आर्थिक अभाव से देश के पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन से वंचित हैं. उन्होंने सर्वधर्म समभाव के तहत सभी धर्मों के अनुयायियों के लिए राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का जियारत करना सौभाग्य की बात है. उन्होंने यात्रियों से विश्व शांति के लिए ख्वाजा के दरबार में प्रार्थना करने की अपील की. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 25 दर्शनार्थी सरायकेला समाहरणालय से रांची के लिए रवाना हुए. यह टीम रांची से आगरा के लिए एक विशेष ट्रेन से रवाना होगी. अजमेर, आगरा और फतेहपुर सीकरी का दौरा कर 21 फरवरी को सरायकेला लौटेगी. सरायकेला जिला समाहरणालय से इनकी रवानगी के दौरान जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला खेल विभाग के रविंद्र प्रधान, रविंद्र पड़िहाड़ी, कुशो मिंज, भूटान स्वांशी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *