जमशेदपुर
झारखंड सरकार के मंडी टैक्स में में दो फीसदी कर के अध्यादेश के विरोध में बुधवार को राज्यव्यापी बंदी बुलाई गयी. इस बंदी का असर जमशेदपुर में भी देखने को मिला. जहां व्यवसायिक संगठनों के आह्वान पर शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सुबह से ही व्यवसायिक संगठनों के लोग बाजार बंद कराने निकले. कुछ व्यवसायियों ने स्वतः ही अपने- अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख बंदी का समर्थन किया. इतना ही नहीं इस बंदी को दिहाड़ी दुकानदारों ठेले और रेहड़ी वालों का भी समर्थन मिला. सभी ने अपने- अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद समर्थकों ने साफ तौर पर सरकार से फरमान वापस लेने तक विरोध जारी रखने की बात कही. व्यवसायियों ने बताया कि इस अतिरिक्त कर से महंगाई बढ़ेगी और छोटे व्यापारियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा. कृषि उत्पादन बाजार समिति से जुड़े तमाम कारोबारियों और उसपर आश्रित ठेले- रेहड़ी वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. व्यवसायियों ने सरकार से अविलंब इस निर्णय को वापस लेने की मांग की.