जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सीएच एरिया रोड नंबर 5 के एक मकान के बगल में रखे केबुल में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गयी. आग लगने से अफरा- तफरी मच गयी. बताया जाता है कि केबुल को वहां फेंककर रखा गया था. सूचना मिलते ही टाटा स्टील एवं झारखंड अग्निश्मन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. चूंकि, केबुल प्लास्टिक मैटेरियल था, इस कारण आग को काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर सोनारी और बिष्टुपुर थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. आग लगने की यह घटना चूंकि खुले मैदान में हुई थी, इस कारण ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. वैसे बड़ी घटना टल गयी.