बुंडू अनुमंडल के बुंडू, तमाड, सोनाहातु, राहे व दशम फ़ॉल थाना क्षेत्रों किए गए अफ़ीम की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस अब ड्रोन की मदद लेगी । ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस जब अफ़ीम खेती को नष्ट करने के लिए पहुँचती है तो प्रायः ग्रामीण कुछ बोल नहीं पाते और ोवे हट जातें हैं । इसी कारण राँची पुलिस ने ड्रोन मंगाया है । ड्रोन का रेंज तीन किलोमीटर है । अब ड्रोन की मदद से जंगलों में भी किए गए अफ़ीम की खेती का पता लगाकर पुलिस उसे नष्ट करने का काम करेगी । उन्होंने कहा कि गत कुछ दिनों में ही बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस लगभग एक सौ एकड़ से भी ज्यादा ज़मीन में लगे अफ़ीम की खेती को नष्ट कर चुकी है । इसका व्यापार करने वाले झारखंड या झारखंड के बाहर के जो भी लोग हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी । किसी को भी बक्सा नही जाएगा