रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन – बुंडू
रांची जिले के बुंडू अनुमंडलीय क्षेत्र के जंगली इलाकों में फल फूल रहे मादक पदार्थ अफीम की खेती के विरुद्ध लागातार पुलिस प्रशासन कारवाई कर रही है इसी कड़ी में आज इंस्पेक्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में राहे ओपी के सशस्त्र बलों ने राहे प्रखंड क्षेत्र के होटलो पंचायत अंतर्गत फूलवार और बहराबेड़ा में 23 एकड़ में लगे नशीली पदार्थ अफीम की खेती को विनिष्ट किया।