साकची बसंत टाकीज के समीप गलत दिशा से आ रही कार और स्कूटी में हुई टक्कर में सोनारी निवासी महिला घायल हो गई वही पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है।
घटना सुबह 10 बजे घटी जब सोनारी निवासी पिंकी चटर्जी साकची से गोलमुरी की ओर जा रही थी इसी बीच बसंत टाकीज के समीप वनवे रोड में गलत दिशा से आ रही हुंडई eye 10 कार से टक्कर हो गई स्कूटी सहित सड़क पर गिरने से महिला चोटिल हो गई जिसमे उसका एक पैर टूट गया है घटना के सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वहाँ मौजूद लोगों के सहायता से घायल को mgm अस्पताल भेजवाया गया वही दुर्घटनाग्रस्त कार और स्कूटी को जब्त कर थाना ले आयी है घटना के बारे में घायल ने बताया कि वह अपनी माँ से मिलने गोलमुरी जा रही थी इसी बीच कार से टक्कर होने पर वह घायल हो गयी फिलहाल पुलिस लिखित शिकायत मिलने के बाद न्याय संगत कार्यवाई करेगी ।