चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शनिवार को रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ एवं ईंचागढ के झामुमो विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से नीमडीह के केतुंगा में करीब दो करोड़ की लागत से तिन अलग अलग सड़क मरम्मती वह निर्माण कार्य का फिता काट कर शिलान्यास किया। विधायक ने कहा यह सड़क बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण समय पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा रांची लोकसभा क्षेत्र में 216 किलोमीटर सड़क बनेगी जिसका आज करीब 2 करोड़ की लागत से ईंचागढ़ विधानसभा में 8 किलोमीटर सड़क पर शिलान्यास किया गया। इस योजना में चांडिल प्रखण्ड के एनएच 32 से तनकोचा 3.080 किमी, नीमडीह प्रखण्ड के केतुंगा से सांगरिया 2.40 किमी, एनएच 32 सामानपुर से फारेंगा 2.60 किमी पथ सामिल है। इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य काब्लू महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।