इस उपलक्ष्य मे एक डीलर मिट का आयोजन इनके द्वारा जमशेदपुर मे किया गया.
वैसे इनके द्वारा लगातार देश के अलग अलग हिस्सों मे डीलर मिट का आयोजन कर डिलरों को नये प्रोडक्ट की जानकारी दी जा रही हैं, वैसे आज से तीस वर्ष पूर्व महेश एलीडिबल ऑइल इंदस्ट्रीज लिमिटेड के बैनर तले सलोनी सरसों तेल का निर्माण पहली बार जमशेदपुर मे ही हुआ था और धीरे धीरे बढ़ते बढ़ते इनके द्वारा कई प्रोडक्टस निकाले गए और आज देश भर मे इनके सामानो को लोग पसंद करते हैं, कंपनी के अधिकारीयों ने अपने डिलरों और ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया हैं.