जमशेदपुर के दो मुहानी नदी घाट पर बन रहे स्वर्णरेखा आरती मंडप का निर्माण कार्य शुरू हो चूका हैं, शुक्रवार को मंत्री बन्ना गुप्ता एवं जिले की उपायुक्त ने निर्माण कार्य का भौतिक निरिक्षण किया.
गौरतलब हो की इस घाट के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता ने ही पहल किया था और इसके लिए पचास लाख रूपए का अनुदान भी दिया हैं, दो मुहानी नदी घाट को और रमणिक तथा धार्मिक अनुष्ठानों को सुगमता से सम्पन करने हेतु इसका निर्माण करवाया जा रहा हैं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की इस स्थल को इतना सुन्दर बनाया जायेगा की छठ जैसे महापर्व भी काफ़ी बेहतर तरीके से संपन्न होगा साथ ही यहाँ स्वर्णरेखा आरती भी होगी, साथ ही यह स्थान दर्शानिक स्थल के रूप मे परिवर्तित हो जायेगा.
