चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल बाजार के बनिया पाड़ा में रविंद्र नाथ प्रमाणिक के घर की ताला तोड़कर चोरों ने अपना हाथ साफ किया। रविंद्र नाथ प्रमाणिक कारीगर का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। वे मकर पर्व मनाने अपने पैतृक गांव नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी चालियामा के चिरुगोड़ा गांव गए हुए थे। पूरे परिवार के साथ 14 जनवरी को अपने गांव गए थे और गुरुवार 19 जनवरी को पर्व मनाकर चांडिल लौटा। उन्होंने कहा घर का ताला तोड़कर नगद राशि एवं जेवरात मिलाकर लगभग 60 हजार रुपए तक उनके घर से चोरी कि गई है। इस संबंध में उन्होंने चांडिल थाना में मामला दर्ज कराया है। चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा मामले की छानबीन की जा रही है।
