चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक के आग्रह पर चौका निवासी सुनील कुमार गुप्ता के पत्नी मोना देवी का टीएमएच में विधायक सविता महतो ने अस्पताल प्रबंधन से बात कर 49 हजार का बिल माफ कराया। मोना देवी का प्रसव संबंधी समस्या होने पर परिजनो ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु टीएमएच में भर्ती कराया था। ईलाज के दौरान अस्पताल में मोना देवी ने बच्चे को जन्म दिया। इस बात कि जनकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दीया।
