चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शनिवार को चांडिल के रुचाप निवासी स्व प्रताप सिंह के श्राद्ध कर्म में पूर्व जिला पार्षद सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित किए। ओम प्रकाश ने कहा प्रताप सिंह एक मिलनसार गम शांत स्वभाव के व्यक्ति थे वे राजनीति में भी हमेशा सक्रिय रहे है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।