जमशेदपुर के सोनारी मरीन ड्राइव के आसपास बसे फ्लैट के लोग प्रदूषण से बेहाल हैं, शहर के वेस्ट कचरों से निकलनेवाले धुएं से लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और वे अब सड़क पर विरोध में उतर कर नाराजगी जताते नजर आए

Spread the love

जमशेदपुर के सोनारी मरीन ड्राइव के आसपास बसे फ्लैट के लोग प्रदूषण से बेहाल हैं. शहर के वेस्ट कचरों से निकलनेवाले धुएं से लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और वे अब सड़क पर विरोध में उतर कर नाराजगी जताते नजर आए. शनिवार की सुबह वृंदावन अपार्टमेंट के लोगों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अविलंब कचरे का ठोस प्रबंधन करने की मांग की. लोगों ने बताया कि पूरे शहर के कचरो को यहां डंप किया जाता है और उसमें आग लगाई जाती है. आग से निकलने वाला बदबूदार धुआं लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है. यह सिलसिला पिछले 2 साल से चला आ रहा है. यहां के स्थानीय विधायक जो राज्य के मंत्री भी हैं, उन्हें इस बात की जानकारी है, बावजूद इसके उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर भी मामले में अनदेखी करने का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि कचरे से निकलने वाले धुएं से 400 से भी अधिक फ्लैट के लोगों का जीना दूभर हो गया है. हर घर में सांस से संबंधित बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं. आलम यह है कि लोगों को अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा बंद रखना पड़ रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब कचरे में लगे आग को बुझाने एवं कचरा प्लांट को अन्यत्र हस्तांतरित करने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *