जमशेदपुर के सड़कों पर शनिवार को यमराज नजर आये, आपको जानकर हैरानी होगी की यमराज यहाँ प्राण लेने नहीं बल्कि प्राण बचाने का सन्देश आम लोगों को देते नजर आये.
बता दें की जिला प्रशाशन के द्वारा विगत 13 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुवात की गई हैं, और इसके तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं, इसमें बड़ी संख्या मे स्कुल कालेज के छात्र, स्वयंगसेवी संस्था एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग भी जिला प्रशाशन को मिल रहा हैं, ऐसे मे एक सामाजिक संस्था के द्वारा भी शनिवार को यह अभियान चलाया गया, इस दौरान संस्था के एक सदस्य ने यमराज का रूप धारण कर सड़कों पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, इन्होने कहा की सड़क पर सुरक्षित चलने हेतु लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, देश भर मे अधिकतर सड़क दुर्घटना और उसमे मौत का इन्ही दो कारणों से होती हैं, और इसी के प्रति लोगों को यमराज का रूप धारण कर जागरूक किया जा रहा हैं.
