जमशेदपुर में चोरों का आतंक जारी है. मंगलवार को कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया क्वार्टर नंबर 168 L4 रोड नंबर 1 निवासी अहमद खान ने अपने घर 7 से 8 लाख के गहने और 30000 नगदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज कराए गए शिकायत में श्री खान ने बताया कि उनका परिवार एक शादी समारोह में उड़ीसा गया हुआ था. आज शाम 4:30 बजे लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर प्रवेश करने पर देखा अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े हैं. पता चला कि घर में रखे सारे जेवरात गायब हैं और 30000 नगदी भी गायब हैं. उन्होंने बताया कि गहनों की कीमत 7 से 8 लाख के आसपास है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया है.
