जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र मे थेरेपीस्ट शशिकांत के द्वारा विशेष निशुल्क एक्यूप्रेसर ट्रीटमेंट कैम्प का आयोजन किया गया, जहाँ 100 से अधिक मरीज इससे लाभान्वित हुए.
मुख्य रूप से पीठ दर्द, कमर दर्द, घुटनो मे दर्द, मांसपेशीयों का दर्द और साइटिका के दर्द का इलाज एक्यूप्रेसर के माध्यम से संभव है, और इसी को ध्यान मे रखते हुए इस विशेष निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया, कैम्प मे जमशेदपुर एक्यूप्रेसर हेड डाक्टर डी. के. सिंह समेत डॉ एन. सी. गोराई, जे. एन महंता, थेरेपीस्ट शशिकांत, रेखा भगत समेत कई थेरेपीस्ट मौजूद रहे, शिविर मे 100 से अधिक मरीजों का सफल इलाज किया गया.
