दुनिया भर में क्रिसमस की धूम शुरू हो गई है. क्रिसमस पर संता बच्चों को गिफ्ट देने आते हैं ऐसी मान्यता है. जमशेदपुर में भी क्रिसमस को लेकर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. संता के भेष में बच्चों के बीच मिठाइयां एवं उपहार देने का दौर जारी है. इन सबके बीच गुरुवार को स्कूल ऑफ होप के स्पेशल बच्चों के बीच पीके शॉर्ट वीडियो कम्युनिटी के सदस्यों ने क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. जिसमें स्पेशल बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. साथ ही उन्हें पुरस्कार भी दिया गया. अपने बीच संता को पाकर स्पेशल बच्चे काफी उत्साहित नजर आए और खूब धमाचौकड़ी की. संस्था ने बताया कि इन स्पेशल बच्चों के साथ स्पेशल कार्यक्रम आयोजित करने का खास मकसद है, ताकि इन बच्चों का मनोबल बढ़े और ये खुद को समाज का एक हिस्सा समझे.