जमशेदपुर के निजी स्कूलों में बीपीएल श्रेणी के बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी देख आप हैरान हो जाएंगे. कागजों पर बड़े- बड़े दावे किए जाते हैं मगर जमीनी हकीकत देख बस यही कहेंगे कि शिक्षा विभाग सो रहा है. दरअसल बीपीएल श्रेणी के बच्चों के लिए नामांकन फॉर्म वितरण करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. धतकीडीह स्थित राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय में फॉर्म वितरण करना निर्धारित किया गया है. बुधवार से फॉर्म बांटने की प्रक्रिया शुरू हुई. कुछ अभिभावकों ने फॉर्म लिया कुछ आज पहुंचे. आज सुबह से ही हजारों की संख्या में शहर के अलग- अलग हिस्सों से बीपीएल कोटि के अभिभावक पहुंचे, मगर विद्यालय में घोर बदइंतजामी से अभिभावक मायूस नजर आए. यहां पहुंचने पर डेट आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी गई, जिससे अभिभावक आक्रोशित हो उठे. अभिभावकों का कहना था कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. लोग कड़ाके की ठंड के बीच अपने बच्चों के लिए दूर- दूर से फॉर्म लेने पहुंचे. . जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग बीपीएल श्रेणी के बच्चों के लिए कितना गंभीर है,