जमशेदपुर: आदित्यपुर के मांझी टोला स्थित बैंक कॉलोनी में एक युवक को जन्म दिन मनाना भाड़ी पड़ गया। दरअसल हुआ यूं कि सौरव देवनाथ नामक युवक द्वारा केक काटने के दौरान उसके मुंह पर परिवार के सदस्यों द्वारा स्नो स्प्रे किया रहा था और अचानक केक के ऊपर लगे फायर स्टिक से स्नो स्प्रे में आग लग गई।