मजदूर नेता गोपेश्वर लाल दास की आज 101 वी जयंती है. उनके जयंती के मौके पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें टाटा मोटर्स के अलावा शहर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है. इसी सोच के साथ टाटा मोटर्स परिवार मानव सेवा में जुटा है. उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पिछले साल आयोजित शिविर में 1562 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था, जिसे मानव सेवा में लगाया गया. इसी तरह इस शिविर के माध्यम से प्राप्त रक्त को भी मानव सेवा में लगाया जाएगा. इस मौके पर टाटा मोटर्स प्रबंधन के आला अधिकारियों के साथ तमाम कमेटी मेंबर भी मौजूद रहे.