गूंज महोत्सव के तीसरा दिन युवाओं को समर्पित रहा

Spread the love


रिपोर्टर -जितेन सार
सिल्ली के विख्यात गूंज महोत्सव के तीसरे दिन गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश कुमार महतो की अगुवाई में युवाओं को समर्पित दिवस पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें खास तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक आयाम स्थापित करते हुए कोटा के ख्यातिप्राप्त शिक्षकों के साथ एक ओएमयू किया गया जिसके तहत सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा, इसके साथ ही छात्रों को प्रतिदिन सिल्ली से रांची आवागमन कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए दो बस स्टूडेंट एक्सप्रेस दिया गया और अपने गांव के आसपास ही स्किल डेवलपमेंट के लिए उधम एक्सप्रेस का सुदेश महतो ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया इस उधम एक्सप्रेस में छात्र उक्त वाहन के ऊपर ही बैठकर रोजगार आधारित शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे जिसका संचालन टाटा स्थित इंडोडेनिश टूल रूम करेगी। पांच परगना क्षेत्र में जंगली हाथियों के उत्पात को देखते तमाम वन अधिकारियों और प्रत्येक गांव के हाथी से बचाओ दल के साथ गोष्ठी की गई और उन्हें इस समस्या से कैसा बचा जाए इसके लिए प्रशिक्षण देने की बात कही गई इसके बाद आजसू पार्टी के सिल्ली स्थित कार्यालय में आम आदमी स्वास्थ्य सेवा के संकल्प के साथ आम आदमी स्वास्थ्य सेवा का विधिवत नारीयल फोड़कर और फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस दौरान गूंज परिवार के द्वारा शिक्षा वन और स्वास्थ्य से संबंधित सभी अतिथियों को मोमेंटो देककर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *