शहर की सामाजिक संस्था आगाज की ओर की से जमशेदपुर सिंह और कौर सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सर्वप्रथम गुरु महाराज के चरणों मे अरदास की गई,उसके उपरांत बाबा बंदा सिंह बहादुर फेडरेशन गतका टीम ने गतका का प्रदर्शन किया,उसके उपरांत भंगड़ा और गिद्धा की भी प्रस्तुति हुई,सिंह और कौर के सभी प्रतिभागियों के लिये 2 भाग में प्रतियोगिता हुई,जिसमें निर्णायक की भूमिका में गुरशरण सिंह और जसविंदर कौर जी उपस्थित रहे,प्रतियोगिता के बाद निर्णायको के निर्णय पर कौर मे तृतीय स्थान पर कुलवंत कौर, द्वितीय स्थान पर मनप्रीत कौर और प्रथम स्थान पर सिमरनजीत कौर रही,वही सिंह में तृतीय स्थान पर अवतार सिंह, द्वितीय स्थान पर सतविंदर सिंह और प्रथम स्थान पर लवप्रीत सिंह विजयी हुए,जिन्हें अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और उचित इनाम संस्था की ओर से दिया गया,साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी संस्था की ओर से पुरस्कार दिया गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक इंदरजीत निक्कू,वही इंदरजीत निक्कू ने भी अपनी गायकी के कई मुखड़े पेश किये एवं अपनी गायकी से उपस्थित दर्शकों को झूमा दिया,संस्था की ओर से खेल,शिक्षा और संगीत में अलग पहचान रखने वालों को भी सम्मानित किया गया,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी जी,वरिष्ठ नेता सरदार अमरप्रीत सिंह काले,झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह,मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार भगवान सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह,इंटक के वरिष्ठ नेता परविंदर सिंह सोहल,वरिष्ठ नेत्री कमलजीत गिल,लोयला स्कूल की चरणजीत ओसन आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संरक्षक चंचल भाटिया,संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह,सदस्य हरविंदर सिंह,अमनजोत सिंह, मलविंदर भामरा,गुरबचन सिंह राजू, राजवीर भाटिया,सुखराज सिंह, मोहित सिंह,जगप्रीत सिंह,गुरदयाल सिंह,गौरव नागी,सुखदीप सिंह,आदि का योगदान रहा