जमशेदपुर के राष्ट्रीय दलित मुखी समाज के बैनर तले सामाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर एक संवाददाता समेल्लेन का आयोजन किया गया. इस संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष चैतन चौसा मुखी कहा कि 20 दिसंबर को समाज के सदस्य साकची स्थित भगवान बिरसा मुण्डा चौक से जिला मुख्यालय तक जन समाजिक मुद्दो को लेकर पैदल मार्च निकाला जाएगा और माहामहिम राज्यपाल के नाम उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा जायेगा.
जति प्रमाण पत्र को पूर्ववर्ती बिहार राज्य सरकार के तहत जाति प्रमाण पत्र निर्गत हो, सरकारी एवं गैर सरकारी तथा कोरपरेट कलकारखानों में दलित सह मुखी समाज के लोगों का आक्षण 50% के तहत सीधी नियुक्ति, शहर के बड़े- बड़े निजी विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में दलित मुखी समाज के।बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाए. भूमिहीन दलित, मुखी समाज के लोगों को भूमि आवंटित किया जाये. नशा मुल समाज के लिए जगह- जगह पर को काउंसिलिंग सेंटर बनाया जाये. अनुसुचित जाति, जन जाति अधिनियम 1989 के तहत मामले का निपटारा अविलंब हो. प्राथमिक अस्पतालों में यदि इलाज के दौरान किसी दलित सह मुखी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके अस्पताल के फीस को माफ किया जाये.