सरायकेला खरसावां जिला के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय पर पहुंचे नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम और कार्यकारि अध्यक्ष अंबुज जी का जोरदार स्वागत किया गया वहीं अल्पसंख्यक विभाग के जिला मंत्री इकबाल आलम ने माला पहना कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया उसके पश्चात आने वाले 20 दिसंबर को नीमली प्रखंड के घुटियाडीह गांव में वीर शहीद रघुनाथ महतो के मूर्ति पर माला अर्पण कर भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा इस विषय पर कपाली के चांदनी चौक स्थित अल्पसंख्यक कार्यालय में बैठक कर चर्चा किया गया भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस पार्टी के कई नेता व मंत्री शामिल होंगे कार्यक्रम में कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, चांडिल इकाई के प्रखण्ड अध्यक्ष ललित महतो, वार्ड पार्षद मोहम्मद सिकंदर, महिला जिला सचिव रुकैया खातून, वार्ड पार्षद इनामुल हक, मोहम्मद सगीर, अजगर हसन, सामी आलम, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.