वाहन में आगलगी और लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

Spread the love



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू खूंटी जिला

लोकेशन खूंटी जिला

चार दिन पूर्व मध्यरात्रि में खूंटी तमाड़ पथ के रोआअदर गांव के समीप एक चेसिस वाहन में असामाजिक तत्वों ने आग लगाई थी। खूंटी जिला पुलिस ने आग लगाने वाले और लूट की घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला सायको थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार अपराधियों में सायको थाना क्षेत्र का मोरगा मुंडा, माईलबुरु का महादेव नाग और कदलडीह का जेठा हस्सा शामिल है।

वाहन में आग लगाने और लूट का मामला 4 दिसंबर की मध्यरात्रि का है।घटना के दूसरे दिन सायको थाना में कांड संख्या 31/22 दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा लगातार आसपास के इलाकों में टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में सायको थाना पुलिस टीम ने तीनों अपराधियों को सायको थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों से गिरफ्तार किया साथ ही कांड में लुटे गए 820 रुपये और अपाचे बाइक भी बरामद कर लिया गया। अपराधियों ने घटना कारित करने में अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया था।

खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी देर रात खूंटी तमाड़ पथ पर सुनसान जगह में वाहन खड़ी देखकर लूटपाट की योजना बनाए और लूटपाट में चेसिस ड्राइवर से मात्र 820 रुपये मिलने पर चेसिस का बैटरी खोलना चाहा लेकिन बैटरी खोलने में सफलता नहीं मिलने पर एक कपड़े में पेट्रोल लगाकर वाहन में आग लगा दी।

छापामारी अभियान में सायको थाना प्रभारी पुअनि रितेश कुमार महतो, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि बिट्टू रजक और सायको थाना रिज़र्व गार्ड शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *