जमशेदपुर के टेल्को कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नई कमिटी के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, गुरुवार को इसके कमिटी सदस्य के लिए एन. रमेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया.
बता दें की सोसाइटी के द्वारा टाटा मोटर्स कंपनी मे कार्यरत कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती है, इसके नई कमिटी के गठन हेतु चुनाव की प्रक्रिया का आरम्भ हो चूका है, इसी कड़ी मे गुरुवार को एन.रमेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया, इस दौरान बड़ी संख्या मे उनके समर्थक मौजूद रहे, बातचीत के क्रम मे उन्होंने कहा की उनकी प्राथमिकता पर्सनल लोन के प्रक्रिया को सुगम बनाना और एजुकेशन लोन के दायरे को बढ़ाना है, साथ ही कर्मचारी हितों के कई कार्यों को भी जितने के बाद वे पूर्ण करेंगे, आगामी 24 दिसंबर को यह चुनाव होना है.