जमशेदपुर के साकची जामा मस्जिद मे इस्तेमा का समापन मंगलवार को हुआ जहाँ समाजसेवी पप्पू सिंह एवं उनकी टीम ने सेवा शिविर लगाकर जमातियों की सेवा की.
दो दिवसीय इस आयोजन मे देश के विभिन्न राज्यों से जमाती इसमें शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे, धार्मिक विषयों पर चर्चा हेतु इस्तेमा का आयोजन समय समय पर अलग अलग शहरों के मस्जिदों मे किया जाता है, मंगलवार को इसके समापन के मौके पर समाजसेवी पप्पू सिंह व उनकी टीम ने सेवा शिविर लगाया जहाँ इन्होने पानी बिस्कुट समेत कई खाद्य पदार्थों का वितरण जमातियों के बिच किया.