जमशेदपुर सहित देश के सभी जिलों मे शुक्रवार को तमाम ट्रेड यूनियन के द्वारा संयुक्त रूप से मजदूरों का देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया, इनके द्वारा एक रैली निकाली गई जो जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गई
बता दे कि देश भर में 11 ट्रेड यूनियन के द्वारा संयुक्त रूप से यह प्रदर्शन किया गया, सभी ने इस दौरान केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया, प्रदर्शनकारियों के अनुसार केंद्र सरकार ने पुराने श्रम कानूनों को हटाकर चार श्रम कोड लागू किए हैं जो मजदूरों के हितों में नहीं है साथ देशभर में मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी आज भी नहीं मिल रही है , सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है जिससे मजदूरों का शोषण बढ़ रहा है , ऐसे मे तमाम ट्रेड यूनियन यह मांग करती है की केंद्र सरकार इन सबमे बदलाव लाये और मजदूर हितों की रक्षा करें अन्यथा आगे तमाम ट्रेड यूनियन उग्र आंदोलन करेंगे.