चांडिल। गुरुवार को चांडिल प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहायक तकनीकी प्रबंधक जयपाल गोप ने बताया कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए भूमिहीन कृषक मजदूर एवं रैयत कृषक को 3500 रु राहत के रूप में सरकार दे रही है। ग्रामीण इसका अधिक से अधिक लाभ लें ग्रामीणों में इसकी जागरूकता को लेकर जागरूकता रथ निकाली जा रही है। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपात, बीटीएम अमिताभ मांझी, जयपाल गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।