सरायकेला रिपोर्ट
चांडिल डेम बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डेम जलाशय में पर्यटक के लिए नव वर्ष २०२३ को देखते हुए । बेरोजगार युवा विस्तापित संघटन चांडिल( द सनसेट पॉइंट ) द्वारा चांडिल डेम जलाशय के किनारे इस वादियों में पर्यटकों मन को मनमोहित करने के लिए देशी तारिका से कॉटेज बनाए जा रहा है । करीब ८ से १० कॉटेज बनकर तैयार हे । अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गया ।
१ पर्यटक स्थल आ पहुंचे विशाल ट्रस्कर गजराज, डेम जलाशय में जल कीड़ा करते हुए । एक तरफ गजराज आगमन दूसरी ओर बेरोजगार युवक स्वरोजगार करने रूढ़।किया पर्यटक इस वादियों में सुरक्षित रह पाएंगे । वन विभाग द्वारा अनुमति दिया गया सनसेट लगाने की ।आज साम को पर्यटक ने लिया लुप्त गजराज देखने के लिए । सनसेट लगाया गए कुछ ही मीटर दूरी पर गजराज मस्त होकर नहाने लगे रात्रि में पहुंच जायेंगे नौका बिहार स्थल पर।
पर्यटक के लिए बोटिंग , फिसिंग,पुडिंग ,लॉजिंग की सारी सुविधा उपलब्ध होगा । कॉटेज जाने के लिए एक किलोमीटर रास्ता पैदल जलाशय के किनारे जंगल होते हुए जाना पड़ेगा । साथ ही जलश्य में बोटिंग के माध्यम से पहुंच सकते है।हर प्रकार की खाने की सुविधा उपलब्ध होगा । अब इस वादियों का मनरोजन कर लुप्त उठा पाओगे ।जंगल में विभिन्न प्रकार के जंगली जीवजंतु साथ ही पंछी देखने को मिलता । इस शीत कालीन में नौका बिहार में दूरदराज से पर्यटक पहुंचने लगा ।ओर नौका बिहार का रौनक बदल गया । द सनसेट पॉइंट ग्रुप में ७५ शिक्षित बेरोजगार युवक जुड़े हुए है।