चांडिल डेम बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डेम जलाशय में पर्यटक के लिए नव वर्ष २०२३ को देखते हुए, बेरोजगार युवा विस्तापित संघटन चांडिल( द सनसेट पॉइंट ) द्वारा चांडिल डेम जलाशय के किनारे इस वादियों में पर्यटकों मन को मनमोहित करने के लिए देशी तारिका से कॉटेज बनाए जा रहा

Spread the love

सरायकेला रिपोर्ट
चांडिल डेम बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बने चांडिल डेम जलाशय में पर्यटक के लिए नव वर्ष २०२३ को देखते हुए । बेरोजगार युवा विस्तापित संघटन चांडिल( द सनसेट पॉइंट ) द्वारा चांडिल डेम जलाशय के किनारे इस वादियों में पर्यटकों मन को मनमोहित करने के लिए देशी तारिका से कॉटेज बनाए जा रहा है । करीब ८ से १० कॉटेज बनकर तैयार हे । अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गया ।

१ पर्यटक स्थल आ पहुंचे विशाल ट्रस्कर गजराज, डेम जलाशय में जल कीड़ा करते हुए । एक तरफ गजराज आगमन दूसरी ओर बेरोजगार युवक स्वरोजगार करने रूढ़।किया पर्यटक इस वादियों में सुरक्षित रह पाएंगे । वन विभाग द्वारा अनुमति दिया गया सनसेट लगाने की ।आज साम को पर्यटक ने लिया लुप्त गजराज देखने के लिए । सनसेट लगाया गए कुछ ही मीटर दूरी पर गजराज मस्त होकर नहाने लगे रात्रि में पहुंच जायेंगे नौका बिहार स्थल पर।

पर्यटक के लिए बोटिंग , फिसिंग,पुडिंग ,लॉजिंग की सारी सुविधा उपलब्ध होगा । कॉटेज जाने के लिए एक किलोमीटर रास्ता पैदल जलाशय के किनारे जंगल होते हुए जाना पड़ेगा । साथ ही जलश्य में बोटिंग के माध्यम से पहुंच सकते है।हर प्रकार की खाने की सुविधा उपलब्ध होगा । अब इस वादियों का मनरोजन कर लुप्त उठा पाओगे ।जंगल में विभिन्न प्रकार के जंगली जीवजंतु साथ ही पंछी देखने को मिलता । इस शीत कालीन में नौका बिहार में दूरदराज से पर्यटक पहुंचने लगा ।ओर नौका बिहार का रौनक बदल गया । द सनसेट पॉइंट ग्रुप में ७५ शिक्षित बेरोजगार युवक जुड़े हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *