*जमशेदपुर…*
जमशेदपुर शहर में आम लोगों के लिए जैम स्ट्रीट का आयोजन किया गया जिसमें लोग अपने हर तरह के हुनर के साथ पहुंच कर लोगों का मनोरंजन किया। बताया जा रहा है की यह जैम स्ट्रीट दो साल के बाद हुवा है जो कोरोना काल में यह बन्द था आज़ मानो पूरा शहर सडक पर उतर गया हो कोई डांस कर रहा है तो कोई अपनी कला दिखा रहा है तो कोई झूम रहा है।….जमशेदपुर में भी बिदेशो के तर्ज पर जैम स्ट्रीट हुवा करता था लेकिन दो सालो से कोरोना के कारण यह बन्द था आज़ सुबह सुबह जब जैम स्ट्रीट की सुरवात बिस्टुपुर में हुई तो कड़ाके की ठण्ड में बच्चों के साथ हर वर्ग के लोगों ने लुफ्त उठाया है सुबह से ही हर तबके के लोग बिस्टुपुर पहुंचने लगे थे जूसको का मानना है की इन्शान को स्वस्थ रहने के लिए सुबह सुबह अपना कुछ ने कुछ एक्टिवटी को करना चाइये आज़ सुबह से युवा वर्ग बैंड पर थिरक रहे थे तो खिलाड़ी अपनी खेल को दिखा रहे थे तो कोई सुन्दर सुन्दर से कला कृति को सड़को के बीच बना रहा था लोगों में काफ़ी उत्शाह से माहौल था।