इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद वेलकम डांस हुआ। प्रतिभाशाली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें नृत्य, गीत आदि छात्रों ने प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीनियर बालक बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। अनुशासित टॉपर्स को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन भी मौजूद थे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। छात्र समीर महतो ने 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में 92% अंक प्राप्त किए और रोहित महतो ने 88.4% अंक हासिल किए। इन दोनों छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजन सचिव धीरज बिग, एडमिनिस्ट्रेटर ब्यूटी बिग, प्रिंसिपल केका दास आदि मौजूद थीं,

